प्रदेश

तेज रफ्तार कार के खडी बस से टकराई, डिप्टी रेंजर की पत्नी की मौत, पति और बेटी घायल

आनंद ताम्रकार

बालाघाट ११ अप्रैल ;अभी तक; जिले में तेज रफ्तार वाहनों के पलटने एवं टकराने से दुर्घटनाओं का सिलसिला निरंतर जारी है। इन्हीं विसंगतियों के चलते आज सुबह बिरसा विकासखण्ड एवं पुलिस थाना क्षेत्र के केण्डाटोला गांव में तेज रफ्तार कार के खडी बस से टकराने के कारण हुई एक दुर्घटना में कार में सवार डिप्टी रेंजर की पत्नी प्रीति ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया वहीं डिप्टी रेंजर पंकज रिछारिया एवं उनकी बेटी भव्या को बिरसा शासकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

                     वनपरिक्षेत्र बिरसा में पदस्थ सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज रिछारिया कार से जयपुर भ्रमण के लिये गये हुए थे वे स्वयं कार चला रहे थे भ्रमण कर वापस लौट रहे थे तभी बिरसा केण्डाटोला के पास उनकी कार मार्ग में खड़ी बस से टकरा गई। कार में डिप्टी रेंजर उनकी पत्नी और 2 बच्चे सवार थे। यह हादसा आज सुबह 5 बजे हुआ। इस हादसे में भीषण टक्कर होने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।

बिरसा पुलिस थाने में मामला कायम कर लिया गया है। पंकज रिछारिया का परिवार बालाघाट में निवास करता  रहा है तथा वे पंडित हीरालाल रिछारिया के पौत्र बताये गये है।

Related Articles

Back to top button