प्रदेश

रतलाम मेडिकल कालेज डीन को डाॅक्टरों ने पीटा, पुलिस ने की एफआईआर दर्ज, डाॅक्टरों ने शुरू की हडताल

अरुण त्रिपाठी

रतलाम,13 दिसंबर ;अभी तक;  स्थानीय डाॅ लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार रात मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह बघेल सहित तीन डॉक्टरों ने डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता के घर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी। आरोपी डॉक्टर अपने साथी डॉक्टर की पत्नी को प्राइवेट रूम नहीं देने से नाराज थे। पुलिस ने डीन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी डाॅक्टरों ने भी डीन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और बुधवार से कालेज में हडताल कर दी।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि मेडिकल कालेज में हुए विवाद को लेकर दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पर आए थे। डीन डाॅ जितेन्द्र गुप्ता के बयान के आधार पर तीन डॉक्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दूसरे पक्ष द्वारा दिए गए लिखित आवेदन की जांच की जा रही है। विवाद की वजह मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राहुल मेडा की पत्नी को डिलीवरी के बाद मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट रूम नहीं देना रहा। डीन के अनुसार बिना पूर्वानुमति के प्रसूता को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया, जबकि वह लंबे समय से बंद है।

                                 उन्होंने सुविधा नहीं होने से डाॅक्टर की पत्नी को प्रसूति वार्ड में शिफ्ट होने का बोला।रात्रि में वे पत्नी रेखा गुप्ता के साथ घर पर थे, तभी डॉ. प्रवीणसिंह बघेल, डॉ. शैलेंद्र डावर, डॉ. शैलेंद्र चैहान आए और गाली-गलोच कर मारपीट करने लगे। पत्नी बीचबचाव करने आई, तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। पड़ोसी कोमल लिखार इस दौरान घटना देखी। पुलिस ने डॉ. प्रवीणसिंह बघेल, डॉ. शैलेंद्र डावर, डॉ. शैलेंद्र चैहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
                             इधर डॉ. बघेल ने डीन पर शराब के नशे में रहने के आरोप लगाते हुए मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा अनिश्चित हडताल की घोषणा की है। उन्होनंे बताया कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में डीन को हटाने तक कोई भी डॉक्टर काम नहीं करेगा। इमरजेंसी चालू रहेगी। डीन को नहीं हटाने पर गुरुवार से इमरजेंसी सेवा भी बंद कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button