प्रदेश

झरकुआ खरीदी केंद्र में किसानों से की जा रही अवैध वसूली कलेक्टर से कार्यवाही करने दिया आवेदन

दीपक शर्मा

पन्ना १६ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना जिले के प्राथमिक साख सहकारी समिति जरथोवा द्वारा संचालित खरीदी केन्द्र झरकुआ में गेहूं बिना ग्रेडर लगाए किसानों से 50 रूपये प्रति क्विंटल अवैध वसूली की जा रही है जिससे किसान परेशान हैं। तौलाई के बाद कई दिनों तक रसीद नहीं दी जाती।

इस प्रकार मनमानी और तानाशाही से परेशान किसानों ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं अनुसूचित जाति के नेता एडवोकेट संजय अहिरवार से अपनी परेशानी बताई। श्री अहिरवार ने कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर अति शीघ्र मामले की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। किसानों ने बताया कि समिति प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर और सर्वेयर के द्वारा किसानों से तौलाई के नाम पर 50 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन की मांग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button