प्रदेश

डाकघर की आकर्षक योजनाओं का लें लाभ

दीपक शर्मा

पन्ना १३ फरवरी ;अभी तक; डाक विभाग की लघु बचत योजनाओं अंतर्गत गृहणी, कामगार, व्यवसायी, दैनिक वेतन भोगी, विद्यार्थी एवं आमजन पीपीएफ खाते, बचत खाते, आवर्ती खाते एवं सावधि खाते खुलवा सकते हैं। इनमें उच्च ब्याज दर वाली डाक विभाग की जनकल्याणकारी बचत योजनायें भी शामिल हैं।

बचत बैंक खाता मात्र 500 रूपये से खुलवाकर चेकबुक एटीएम, ऑनलाईन बैकिंग सुविधा और ब्याज दर 4 प्रतिशत का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 1,2,3 एवं 5 वर्षीय टाईम डिपॉजिट योजना भी है जिसके लिए न्यूनतम 1000 प्रतिमाह एवं अधिकतम कोई सीमा नहीं रखी गई है। 5 वर्षीय मंथली इनकम स्कीम न्यूनतम 1000 रुपए एवं अधिकतम सीमा 4.5 लाख एकल खाते के लिए, 9 लाख ज्वांइट खाते हेतु योजना भी संचालित है।

सीनियर सिटीजन एवं रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए 5 वर्षीय सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (ब्याज दर 7.6 प्रतिशत) मिनिमम डिपॉजिट राशि 1000 रुपये अधिकतम 15 लाख भी लोकप्रिय है, जिसमें ब्याज की वापसी त्रैमासिक स्तर पर होती है। इसी तरह 21 वर्षीय सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है। इसके लिए खाता खोलने की राशि मात्र 250 रुपये है। आयकर 80 सी की इस योजना में अधिकतम 1.5 लाख प्रतिवर्ष तथा जमा अवधि 15 वर्ष है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 250 रूपये से नागरिक प्रीमियम खाता खुलवा सकते हैं। डाकघर में मात्र 299 एवं 399 रुपये में 10 लाख का दुर्घटना बीमा भी कराया जा सकता है। इस प्रकार डाक विभाग एवं भारत सरकार के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल की गई हैं, जिसके तहत 299 एव 399 रुपये प्रतिवर्ष की मामूली दर पर दुर्घटना बीमा के तहत ग्रुप एक्सीडेंट पॉलिसी जारी की जाती हैं। इस पॉलिसी में बीमा धारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर क्लेम से लेकर अस्पताल के इलाज के लिए तुरंत राशि उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होना या लकवा होने पर 10 लाख तक का क्लेम किया जा सकता हैं। दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती होने पर ईलाज खर्च के लिए 60 हजार और ओपीडी इलाज के 30 हजार रूपये दिये जाएँगें।

Related Articles

Back to top button