प्रदेश

कृषक प्रशिक्षण अनुसूचित जाति उप योजना के तहत आयोजन, औषधि एवं सुगंध फसलों की उत्पादन तकनीक सिखा

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर ६ मार्च ;अभी तक;  अनुसूचित जाति उप योजना (एससीएससी)  के तहत 6 मार्च को उद्यानिकी महाविद्यालय में औषधीय एवं सगंध फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक पर कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
                                 मीडिया प्रभारी डॉ. अंकित पांडे ने बताया की कुलपति डॉ. अरविंद शुक्ला के निर्देशन मैं डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ. इंदर सिंह तोमर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में कॉलेज के प्रभारी अधिष्ठाता एवं परियोजना के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर एस चुंडावत  ने औषधीय एवं सगंध फसलों के महत्व एवं आर्थिक पहलुओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। परियोजना के वैज्ञानिक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने औषधीय फसलों के प्रमुख रोग एवं निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. के सी मीणा ने औषधि एवं सुगंध फसलों की उन्नत खेती की तकनीक के संबंध में विस्तार से चर्चा की साथ ही इन फसलों के स्वास्थ्य लाभ के बारे में कृषकों को बताया। वैज्ञानिक डॉ. रोशन गलानी ने औषधीय फसलों में एकीकृत पोषक तत्वों के प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी। वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद फतेहपुरिया ने एकीकृत पौध रोग प्रबंधन के बारे में किसानों को मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषकों को औषधीय एवं सगंध फसलों की उचित कृषि कार्यशाला को दर्शाने वाली फिल्म भी दिखाई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत अनुसूचित जाति के कृषकों को कृषि आदान के रूप में केंचुआ खाद एवं स्प्रेयर पंप  वितरित किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंदसौर जिले के केलूखेड़ी, खंडेरीया काचर, सेजपुरिया एवं राजाखेड़ी गांव के किसानों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री धर्मेंद्र पाटीदार, डॉ पवन देवेश का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन वैज्ञानिक डॉ. रोशन गलानी ने किया।

Related Articles

Back to top button