प्रदेश

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी आरबी प्रजापति को इंडिया गठबंधन द्वारा दिया गया समर्थन

दीपक शर्मा

पन्ना १५ अप्रैल ;अभी तक; समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी ने संयुक्त प्रेसवार्ता भोपाल में आयोजित करते हुए खजुराहो लोकसभा क्षेत्र मे ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी सेवनिवर्त आईएएस आर बी प्रजापति को समर्थन दिया है। जिनका चुनाव चिन्ह शेर है। प्रेसवार्ता में समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव, कांग्रेस पार्टी मीडिया सेल अध्यक्ष पूर्व मंत्री मुकेश नायक, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रदेश अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह गिल, समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय मौजूद रहें जिसमें सर्व सम्मत से निर्णय लेते हुए इंडिया गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी आरबी प्रजापति को घोषित किया गया है।

श्री प्रजापति को समाजवादी पाटी, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी एकजुट हो कर सहयोग करेगी तथा संयुक्त प्रत्याशी को वोट मांगेगी, .

ज्ञात हो कि खजुराहो लोकसक्षा क्षेत्र मे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव को घोषित किया गया था। लेकिन उनका पर्चा निरस्त हो जाने के कारण सभी पार्टीयो ने मिलकर यह निणर्य लिया है। ज्ञात हो कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव लड रहे है तथा वह अपने आप को जीता हुआ घोषित मान रहे है एवं दस लाख वोटो से जीतने का दावा कर रहे है। लेकिन उनको शायद जमीनी हकीकत का अंदाजा नही है, साथ ही विगत पांच वर्ष मे इनके द्वारा क्षेत्र मे ऐसा कोई कार्य नही किया है जिसे वह उपलब्धी के रूप मे आम जनता को बता सकें।

इनके द्वारा सिर्फ झूठे पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता को गुमराह किया जाता रहा। रेल्वे लाईन मेडिकल कालेज राष्ट्रीय राज्य मार्ग, शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार के क्षेत्र मे एक भी ऐसा कार्य नही किया है, जिसे वह उपलब्धी के रूप मे गिना सकें। चन्दला, राजनगर, कटनी जिले मे भी कोई भी कार्य पांच वर्ष की उपलब्धी के तौर पर नही बता सकते, कटनी के लोगो को भी मेडिकल कालेज खुलवाने का आस्वासन दिया था तथा रेल्वे लाईन मे बृद्धि करने के संबंध में भी बात कही गई थी। लेकिन जमीनी स्तर पर एक भी कार्य इनके द्वारा पूरा नही किया गया।

क्षेत्र मे पानी को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है, शहर से लेकर गांव तक पेयजल संकट बढने लगा है, जबकी सरकार की विभिन्न योजनाओ का ढिडौरा पीटकर घर घर पानी उपलब्ध कराने की बडी बडी बाते की जा रही है। पन्ना जिले मे केन बेतवा लिंक परियोजना मझगाय, रूंझ सहित अनेक स्थानो से पानी लाने की बाते की जा रही है। लेकिन उक्त योजनाको कब तक पूरा किया जायेगा। इसी प्रकार सांसद निधी जो प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रूपये मिलती है उक्त राशि भी आम जनता के कार्यो मे उपयोग नही की गई। उक्त राशि का उपयोग मनमाने ढंग से निजी संस्थाओ को देकर कमीशन लेने का खेल किया गया। इन तमाम बातो से स्पष्ट होता है कि सिर्फ झूठे बादे करके जनता का शोषण किया गया। आगामी चुनाव मे आम जनता निष्क्रिय रहे सांसद वीडी शर्मा को मुंह तोड जवाब देने का कार्य करेगी।

Related Articles

Back to top button