प्रदेश

चालानी कार्यवाही के नाम पर बृजपुर पुलिस पर लगाया पचास हजार रूपये लूटने का आरोप, मामले की होगी जांचः-आरती सिंह

दीपक शर्मा

पन्ना १३ दिसंबर ;अभी तक;  पन्ना जिले की बृजपुर थाना पुलिस के कर्मियो का चालानी कार्यवाही के नाम पर पचास हजार रूपये लूटने के संबंध में आवेदको द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को आवेदन दिया गया है। जिसमे श्रीमती आरती सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन आवेदक को दिया है।

जानकारी के अनुसार रवी देव मिश्रा पिता कपिल देव मिश्रा खिरवा टोला नागोद द्वारा दिये गये आवेदन मे बताया कि हम लोग 11 दिसम्बर को अपने दोस्तो विवेक चौरसिया, ऋषभ गर्ग के साथ कालिन्जर ट्रक देखने गये थे तथा वहां से वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान बृजपुर थाना अन्तर्गत उंगरी मोड भवानीपुर के पास बृजपुर पुलिस के द्वारा वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। तो हमारी बुलेरो गाढी को भी चेक किया गया एवं आरक्षक विनय कुमार ने गाढी खडी कराकर बोला की सीट बेल्ट क्यो नही लगाया है, तो मेरे द्वारा बताया गया कि बेल्ट लगाया है उसके बावजूद उन लोगो द्वारा गाली गलौच की गई तथा हम लोगो को शिप्ट गाढी मे बैठाकर पहाडीखेरा पुलिस चौकी ले गये। जहां पर साथियो को छोड दिया तथा बृजपुर मोड के पास विनय कुमार तथा अन्य पुलिस आरक्षको ने मारपीट की तथा पचास हजार रूपये छीन लिये। उसके बाद पुलिस जवानो द्वारा बृजपुर थाना हम लोगो को ले जाया गया एवं वहां पर एक हजार का चालान काटा गया। जो फोन पे के द्वारा हमारे द्वारा होटल वाले के खाते मे डलवाकर पुलिस वालो ने नगद ले लिया गया तथा रजिस्टर मे हस्ताक्षर करवाये एवं बडी मुश्किल से छोडा गया। आवेदन मे बताया गया कि इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह एवं तीन अन्य आरक्षक शामिल रहे। संबंधितो पर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

इनका कहना हैः-

संबंधित मामले मे एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमे मारपीट करने एवं पैसे छीनने का उल्लेख किया गया है मामले की जांच कराई जायेगी तथा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
आरती सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना

मुझे भी मामला संज्ञान मे आया है, मै बाहर था यदि इस प्रकार की घटना की गई है तो यह गलत है संबंधित मामले की जांच करायेगें साथ ही सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह छुट्टी पर है जो नागपुर मे इलाज करा रहे है, लेकिन जो भी पुलिसकर्मीयों द्वारा इस प्रकार किया गया है जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
बखत सिंह थाना प्रभारी बृजपुर

Related Articles

Back to top button