प्रदेश

तीर्थंकर भगवान महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में नवकार महामंत्र के जाप हुए

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अप्रैल ;अभी तक;  तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में  गुरूवार को महोत्सव के द्वितीय दिवस मंदसौर नगर के विभिन्न जैन धर्म स्थानों पर नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन किया गया। सकल जैन समाज के आव्हान पर जैन समाज की विभिन्न इकाइयों व विभिन्न जैन श्रीसंघों ने अपनी सुविधानुसार अपने-अपने धर्म स्थानों पर नवकार महामंत्र के जाप किये। सकल जैन समाज अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा, निवृत्तमान अध्यक्ष प्रदीप कीमती, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, सकल जैन समाज के पदाधिकारीगण सर्वश्री नरेन्द्र मेहता, अशोक मारू, अरविन्द मेहता, संजय मुरड़िया, प्रतापसिंह कोठारी, सुनील तलेरा, गोपी अग्रवाल, विकास भण्डारी, राजेश संचेती के आव्हान पर तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के द्वितीय दिवस प्रातः 8 से 9 बजे तक (लगभग एक घण्टा) जैन मंदिर स्थानकों, उपाश्रयों मे नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में नईआबादी स्थित महावीर भवन (स्थानक) में भी प्रातः 8 से 9 बजे तक  नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन किया गया। जाप के उपरांत नरेन्द्र कुमार, सज्जनलाल मेहता परिवार के द्वारा प्रभावना भी वितरित की गई।
                             आज होगा युवा सम्मेलन- दिनांक 19 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे बण्डीजी के बाग
में सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें भोपाल में डी.डी. (दूरदर्शन) न्यूज एडिटर एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा वक्ता डॉ. अंकुर अरूण जैन शास्त्री का संबोधन होगा। भगवान महावीर के जीवन एवं युवाओं पर अतिथिगण अपना उद्बोधन देगे। युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री रितेश पोखरना, उपाध्यक्ष अभिनव जैन ने सभी युवाजनों से युवा सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button